Tej Pratap Yadav Biography in Hindi | तेज प्रताप यादव जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

Tej Pratap Yadav Biography in Hindi | तेज प्रताप यादव जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

check sources

जीवन परिचय
वास्तविक नाम तेज प्रताप यादव
उपनाम कन्हैया
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी, 1977)
राजनीतिक यात्रा • वर्ष 2015 में महुआ (वैशाली) से विधानसभा सदस्य के लिए निर्वाचित हुए।
• 20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक बिहार सरकार के स्वास्थ्य, पर्यावरण मंत्री के रूप में कार्य किया।
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 173
मी०- 1.73
फीट इन्च- 5’ 8”
वजन/भार (लगभग) 70 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) -छाती: 35 इंच
-कमर: 32 इंच
-Biceps: 12 इंच
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 21 नवंबर 1987
आयु (2018 के अनुसार) 29 वर्ष
जन्मस्थान फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार, भारत
राशि वृश्चिक
हस्ताक्षर
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर 208, कौटिल्य नगर, सांसद विधायक कॉलोनी, जिला पटना, बिहार, भारत
स्कूल/विद्यालय ज्ञात नहीं
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय बी एन कॉलेज, पटना
शैक्षिक योग्यता कला स्नातक ( बीच में ही छोड़ दिया)
परिवार पिता - लालू प्रसाद यादव

माता- राबड़ी देवी (नेता)
भाई- तेजस्वी यादव
बहन- मिशा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा, रागिनी , धन्नू , हेमा और लक्ष्मी
धर्म हिन्दू
शौक/अभिरुचि घुड़सवारी करना, संगीत सुनना, बांसुरी बजाना, क्रिकेट खेलना
विवाद • पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या करने का आरोप था।
• अपने पिता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को Z+ Z करने को लेकर, उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया थे।
• वर्ष 2012 में, जमीन के मालिकाना हक को लेकर दी गई गलत जानकारी की वजह से उनके पेट्रोल पंप के लायसेंस को रद्द कर दिया गया था।
• उनकी पार्टी के एक नेता ने उनपर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में उसने इससे इंकार कर दिया था।
• पर्यावरण मंत्री के तौर पर कारों और अन्य वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उन्होंने घुड़सवारी करनी शुरू कर दी ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
• उनपर राज्य सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करके उसपर मंदिर बनवाने का आरोप है। मंदिर के बहार लगे शिलापट्ट पर मंदिर की स्थापना की तारीख 28 अगस्त 2017 लिखी गई है।
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन
पसंदीदा व्यंजन चाप, रोहू और कतला मछली
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंड व अन्य मामले ज्ञात नहीं
मंगेतर ऐश्वर्या राय

पत्नी लागू नहीं
बच्चे लागू नहीं
धन/संपत्ति संबंधित विवरण
मोटर-साइकिल होंडा सीबीआर 1000आरआर
कार बीएमडब्ल्यू
वेतन ज्ञात नहीं
संपत्ति (लगभग) ₹2 करोड़

तेज प्रताप यादव से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

Related Posts

Leave a Reply

check sources

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Name

Email

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.